हरिद्वार हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक।
हरिद्वार उत्तराखंड के चार धामों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। हरिद्वार की परिधि के भीतर स्थित ‘पंच तीर्थ’ या पांच तीर्थयात्रा, गंगाद्वारा (हर की पौरी), कुश्वार्ट (घाट), कंकल, बिल्वा तीर्थ (मानसा देवी मंदिर) और नील पर्वत (चंडी देवी) हैं। पौराणिक कथाओ में कहा जाता है कि राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करने के लिए स्वर्ग से पृथ्वी पर गंगा नदी लाई थी यह भी कहा जाता है कि हरिद्वार को तीन देवताओं की उपस्थिति से पवित्र किया गया था ; ब्रह्मा, विष्णु और महेश। देवता विश्वासियों का मानना है कि हरिद्वार में पवित्र गंगा में डुबकी के बाद वे अपना उद्धार प्राप्त कर सकते हैं। हरिद्वार चार स्थानों में से एक है; जहां हर छह साल बाद अर्ध कुंभ और हर बारह वर्ष बाद कुंभ मेला होता है। Continue reading हरिद्वार हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक।
